16 नवंबर से चलेगा संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
चम्पावत। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 16 नवंबर से चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम चढ़ाने और संशोधन का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम एसएन पांडेय ने पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 नवंबर से एकीकृत निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन किया जाएगा। इस दौरान 15 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां पेश की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 28 व 29 नवंबर और 12 व 13 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। बताया कि पांच जनवरी तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जा सकेगा।डीएम ने बताया कि 14 जनवरी तक डाटाबेस तैयार कर आयोग से अंतिम प्रकाशन की अनुमति मांगी जाएगी। 15 जनवरी को निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। डीएम ने शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के लिए राजनैतिक दलों से हर बूथ में बीएलए की तैनाती कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसडीएम अनिल गब्र्याल व आरसी गौरत, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष हरीश चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष एलएम भट्ट, निर्वाचन कार्यालय के शंभु प्रसाद सती और निखिल भारती मौजूद रहे।