रायपुर (छत्तीसगढ़)। न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में 160 रन की तूफानी पारी खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना दिया। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए मार्टिन गप्टिल ने केवल 49 गेंदों में 16 छक्के और 12 चौके की मदद से 160 रन बनाए। टॉस जीतकर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की ओर से पारी की शुरुआत करने आए मार्टिन गप्टिल और ऋषि धवन ने शुरुआत तो सधी हुई की, लेकिन फिर ऐसा गियर बदला जिसकी बिग बॉयस के गेंदबाजों ने कल्पना भी नहीं की होगी।
बाउंड्रीज का आया तूफान
गप्टिल ने सिर्फ 49 गेंदों पर 326 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 160 जड़ कर छत्तीसगढ़ वॉरियर्स को बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ 89 रनों की बड़ी जीत दिलाई, जो विपक्षी टीम के कुल स्कोर से भी ज्यादा था। शांत शुरुआत करने के बाद एक बार जब गप्टिल ने लय पकड़ी, तो उन्होंने महज 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। असली धमाका 12वें ओवर में हुआ, जब उन्होंने ईशान मल्होत्रा के एक ओवर में 29 रन बटोरे और सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके बाद अगली 13 गेंदों में उन्होंने 50 रन और जोड़ते हुए टीम को 240 के स्कोर तक पहुंचा दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए।