होटल मैनेजमेंट सीएचएम कोर्स के छात्रों को ट्रेनिंग के बाद मिली नियुक्ति, झूमें छात्र
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी, मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में होटल मैनेजमेंट कोर्स की शिक्षा ले रहे 16 छात्रों का देश के प्रतिष्ठि पांच सितारा होटलों के लिए चयन हुआ है। देश के जाने माने फाइव स्टार होटल में नैकरी मिलने पर छात्रों और उनके परिजनों में खुशी का माहौल है।
कॉलेज के ईडी अजयराज नेगी ने बताया कि कॉलेज में संचालित होटल मैनेजमेंट के कोर्स सीएचएम के 16 छात्रों को शिक्षा के बाद देश के प्रतिष्ठित होटल रमादा मसूरी, जेपी ग्रीन गोल्फ एंड रिजार्ट नोयडा, कंट्री इन एंड सूट्स साहिबाबाद, रेडशन ब्लू कोशांभी, लैमन ट्री प्रीमियर गुरुग्राम, पार्क प्लाजा चंडीगढ़, रेडिशन चंडीगढ़ जीराकपुर और गोल्डन तुलिप जयपुर में छह माह की ट्रेनिंग कराई गई। जिसके बाद साक्षात्कार के बाद विभिन्न पदों पर छात्रों का चयन हो गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कॉलेज में शिक्षा के लिए सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध काराए गए हैं। अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा के कारण संस्थान में उपलब्ध एमबीए, एमसीए, बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी, बीएचएम और सीएचएम कोर्स के छात्र-छात्राओं का देश की जानी मानी कंपनियों के लिए चयन हो रहा है।
इन छात्रों का हुआ फाइव स्टार होटल में चयन
होटल मैनेजमेंट सीएचएम के छात्र आकाश असवाल और आयुष रौतेला का चयन ताज दमदम लेक रिजार्ट गुरुग्राम के लिए, अभिषेक, चिराग रावत, देव कुमार, क्रिश कुमार, पार्थ कुमार और राहुल रावत का चयन रेडशन होटल एंड रिजार्ट गुरुग्राम के लिए, बॉबी, दीपक सिंह, नरेंद्र कुमार, प्रियांशु, विशाल कांबोच और प्रियांशु नेगी का चयन जेपी ग्रीन्स गोल्फ एंड स्पा रिजार्ट नोयडा, जबकि शिवम नेगी और विशाल का चयन फायर फेल्ड गोआ के लिए चयन हुआ है।