16 वर्ष पूर्व स्वीकृत मोटर मार्ग आज तक नहीं हुआ पूरा
रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं पट्टी की ग्राम पंचायत निषणी, खांकरा सहित आठ से अधिक गांवों के लिए 16 वर्ष पूर्व दैजीमांडा-पौड़ीखाल मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ था। आज तक मोटर मार्ग का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। आज भी यहां के ग्रामीण कई किमी पैदल चलकर घर पहुंचते हैं। सबसे ज्यादा मुसीबत बीमार व गर्भवती महिलाओं को झेलनी पड़ती है। क्षेत्र के वयोवृद्ध आलम सिंह चौहान ने बताया कि 16 वर्ष में पांच किमी सड़क का न बनना जनप्रतिनिधियों व सरकार की हकीकत को बयां करती है। मोटर मार्ग के अभाव में ग्रामीण रोजमर्रा की चीजों के लिए भी तीन किमी खड़ी चढ़ाई नापकर खेड़ाखाल पहुंच रहे हैं। जबकि बीमार, घायल व गर्भवती को दंडी में खाई वाले रास्ते से खांकरा होते हुए श्रीनगर पहुंचा जाता है। वहीं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग इंद्रजीत सिंह बोस ने बताया कि दैजीमांडा-पौड़ीखाल मार्ग के शेष ढाई किमी की वित्तीय स्वीकृत एक माह के भीतर मिलने की उम्मीद है। इस वर्ष दिसंबर तक सड़क निर्माण पूरा करने का प्रयास होगा। बता दें मार्ग निर्माण के लिए शासन की ओर से 72 लाख रुपये जारी हुए थे। भूमि विवाद से तेरह वर्ष तक कार्य शुरू नहीं हो पाया। वर्ष 2017 में लोनिवि द्वारा मोटर मार्ग का कटिग कार्य शुरू किया गया। स्वीकृत धनराशि से सिर्फ डेढ़ किमी सड़क का निर्माण ही हो पाया। मई 2018 तक विभाग ने एक किमी और सड़क काटी। शेष ढाई किमी का निमार्ण बीते दो वर्ष से बजट के अभाव में लटका पड़ा है।