स्वास्थ्य शिविर में 160 लोगों ने कराई जांच
नई टिहरी : तीर्थनगरी देवप्रयाग में सुंदर लाल आत्माराम बाबुलकर महोत्सव अंतर्गत प्रसिद्ध वैद्य पं. नारायण दत्त डबराल की स्मृति में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया। शिविर में कोलकाता से पहुंचे विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए दवाइयां व उचित परामर्श दिया। ओमकारानन्द पब्लिक स्कूल देवप्रयाग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 160 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। मौके पर शिविर के आयोजक पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रभाकर बाबुलकर, बदरीश पंडा पंचायत उपाध्यक्ष सुधाकर बाबुलकर, डॉ. अनूप मैती, डॉ. शैफाली रॉय, डॉ. तरुण मंडल, डॉ. फार्जन फिरदौस, डॉ. ध्रुव चौहान आदि शामिल रहे। (एजेंसी)