पेंशनर्स सत्यापन पूरा न होने पर नौ अधिकारियों का वेतन रोका
हल्द्वानी। पेंशनरों का सत्यापन न होने पर नैनीताल समाज कल्याण विभाग के सहायक समाज कल्याण अधिकारी व प्रभारी सहायक समाज कल्याण अधिकारी समेत नौ अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है। यह रोक तब तक रहेगी जब तक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पेंशनर्स का सत्यापन पूरा कर दस्तावेज मुख्यालय में उपलब्ध नहीं करा देते। प्रदेश में समाज कल्याण विभाग की ओर से बिना सत्यापन के पेंशन का वितरण किया जा रहा था। इसमें कुछ मृत लोगों को भी पेंशन वितरण के मामले सामने आए थे। लगातार इसकी शिकायतें विभाग तक पहुंच रहीं थीं। इसके बाद भी विभाग पेंशन वितरण में लापरवाह बना रहा। मामले की खबर प्रकाशित होने पर सीडीओ नैनीताल ड़ संदीप तिवारी ने खबर का संज्ञान लेकर शनिवार को दो सहायक समाज कल्याण अधिकारी समेत नौ अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए। सीडीओ ने बताया कि जिले में मौजूद पेंशनर्स की सत्यापन प्रक्रिया न तो समय से पूरी हो पा रही थी और न ही पेंशनर्स की वर्तमान स्थिति की जानकारी संबंधी दस्तावेज जिला मुख्यालय में पहुंच पा रहे थे। इसकी वजह से कई पेंशन लाभार्थियों को पेंशन न मिलने से लेकर अपात्रों के लाभांवित होने की शिकायतें तक आ रहीं थीं। पात्र पेंशनर्स को लाभ पहुंचाने व अपात्रों को विभागीय डाटा से बाहर करने को जल्द सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सीडीओ ने शहरी क्षेत्र के हल्द्वानी, लालकुआं और ग्रामीण क्षेत्रों में भीमताल, बेतालघाट और कोटाबाग क्षेत्र से आंशिक सत्यापन होने पर नाराजगी जताई थी। साथ ही सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है।
–वर्जन–
अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही जल्द सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं। आगामी कुछ दिनों में अधिकारियों के सत्यापन कार्य की समीक्षा भी की जाएगी। कमियां मिलती हैं तो सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। -ड़ संदीप तिवारी, सीडीओ नैनीताल।