जिले की चीनी मिलों पर किसानों का 164.36 करोड़ बकाया

Spread the love

काशीपुर। जिले की चार चीनी मिलों पर किसानों का करीब 164.36 करोड़ रुपये का बकाया है। चारों चीनी मिलें अब तक करीब 224 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी हैं। मिलें बंद होने के एक माह बाद भी भुगतान न होने से किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य की सभी आठ चीनी मिलों बाजपुर, नादेही, किच्छा, डोईवाला, सितारगंज, लिब्बरहडडी व इकबालपुर चीनी मिलें 327.30 लाख कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी हैं। 30.23 लाख कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। इन मिलों द्वारा की गई पेराई का कुल गन्ना मूल्य 1112.82 करोड़ रुपये है। चीनी मिलें अब तक किसानों को 905.53 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मिलों पर अभी भी 306.60 करोड़ बकाया है। जिले की चार चीनी मिलों नादेही जसपुर, बाजपुर, किच्छा व सितारगंज चीनी पर किसानों का करीब 164.36 करोड़ रुपये का बकाया है। बाजपुर चीनी मिल पर 51.96 करोड़, नादेही जसपुर पर 21.80 करोड़,किच्छा पर 32.92 करोड़ और सितारगंज पर 57.67 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य बकाया है। भुगतान में देरी की बजह मिल की बैंक गारंटी नहीं होना बताया जा रहा है। नियमानुसार काश्तकारों को आपूर्ति के 15 दिन में भुगतान होना चाहिए। काश्तकारों ने रुके गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज समेत करने की मांग की है। अभी गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) घोषित नहीं किया गया है। किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान पिछले साल की दर से किया जाएगा।किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए बैंक गारंटी स्वीकृत होने की प्रतीक्षा की जा रही है। बैंक गांरटी होने पर भुगतान कर दिया जाएगा। -नीलेश कुमार, जनसंपर्क अधिकारी, गन्ना एवं चीनी आयुक्त कार्यालय काशीपुर(आरएनएस)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *