रुद्रपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों का संशोधन, परिवर्तन और परिवर्धन प्रस्ताव को लेकर बैठक की। डीएम ने बताया कि जिले में 1642 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बैठक में डीएम ने बताया कि अगस्त प्रथम पखवाड़े में बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर व तहसील स्तर के माध्यम से पुनर्निर्धारण, संशोधन, परिर्वतन व भौतिक सत्यापन किया गया। 1150 से अधिक मतदाताओं की संख्या वाले 313 मतदेय स्थल चिह्नित किए गए हैं। चिह्नित 313 मतदेय स्थल के सापेक्ष 178 नए मतदेय स्थल मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं और शेष 135 मतदेय स्थलों को निकटतम मतदेय स्थलों में मतदाताओं को समायोजित किया गया है। इस तरह अब जनपद में 1642 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बहुमंजिला इमारतों में मतदाता संख्या को देखते हुए रुद्रपुर में ओमैक्स व मेट्रोपोलिस सिटी तथा काशीपुर में प्रकाश सिटी में एक-एक मतदान स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने पार्टी के बीएलए तैनात कर सूची उपलब्ध करा दें, ताकि निर्वाचन आयोग को सूची प्रेषित की जा सके। कोई आपत्ति या सुझाव हो तो दे सकते हैं। बैठक में एडीएम कौस्तुभ मिश्र, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, जिला सचिव कांग्रेस मनोज कुमार सिंह, नगर महामंत्री सुनील आर्य, जिलाध्यक्ष आप किरन पाण्डे विश्वास, जिलाध्यक्ष बसपा विनोद कुमार गौतम, विधानसभा प्रभारी आरडी मिश्रा आदि रहे।