काशीपुर में 1675 ने दी पलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा
काशीपुर। रविवार को काशीपुर में चार केंद्रों पर संपन्न हुई पलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में 1675 छात्र उपस्थित हुए। इनमें राजकीय पलीटेक्निक काशीपुर के प्रशासनिक भवन में इंजीनियरिंग के 368 में से 288 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी। ए ग्रुप के 82 में से 73 उपस्थित रहे वहीं फार्मेसी के 386 में से 325 उपस्थित रहे।
राजकीय पलीटेक्निक की आईटी ब्लक में इंजीनियरिंग के 150 में से 125 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। तीसरे केंद्र जीबी पंत इंटर कलेज में इंजीनियरिंग के 400 बच्चे पंजीत थे। इनमें से 355 बच्चे उपस्थित रहे और फार्मेसी के 300 पंजीत बच्चों में से 256 उपस्थित रहे। चौथे केंद्र कविता मडर्न पब्लिक हाई स्कूल में इंजीनियरिंग के 355 पंजीत थे। इनमें से 253 उपस्थित रहे। चारों केंद्रों में इंजीनियरिंग के 1218 अभ्यार्थी पंजीत थे इसमें से 1021 ने परीक्षा दी और 197 अनुपस्थित रहे। इसी के साथ ए ग्रुप के 82 अभ्यर्थी थे जिसमें 73 ने परीक्षा दी नौ अनुपस्थित रहे और फार्मेसी के 686 अभ्यर्थी में से 581 उपस्थित हुए और 105 अनुपस्थित रहे।