रुड़की। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो गई। पहले दिन 10वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित हुई। अंग्रेजी का आसान पेपर देखकर परीक्षार्थियों के चेहरे दिख उठे। हालांकि पहले दिन 17 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रुड़की क्षेत्र में 19 केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को 10वीं अंग्रेजी का पेपर था। परीक्षा के लिए 6252 छात्र पंजीकृत थे। इस दौरान परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड और वैलिड फोटो आईडी प्रमाण पत्र जांचे गए। परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित होने के चलते उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर ही रखवाया गया। इस दौरान अकेले परीक्षा देने पहुंचे छात्रों को फोन, स्मार्ट वॉच आदि रखने में परेशानी हुई। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होकर दोपहर 1.30 बजे संपन्न हुई। परीक्षा के लिए सभी छात्र-छात्राएं 45 मिनट पहले पहुंच गए थे। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया। परीक्षा संपन्न होने पर केंद्र से बाहर आकर छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा को लेकर एक भय बना हुआ था, लेकिन जब उन्होंने पेपर पढ़ा तो वह खुश हो गए। छात्र वैभव कुमार, प्रांजलि सैनी, नंदिनी आदि ने बताया कि पूरा पेपर स्लेबस से था इसलिए पेपर बहुत अच्छा गया। निर्धरित समय में पेपर पूरा हो गया। परीक्षा के सिटी कोर्डिनेटर अमरदीप ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। 10वीं की परीक्षा के लिए 6252 छात्र पंजीकृत थे। इनमें 17 छात्र अनुपस्थित रहे। 6235 छात्रों ने परीक्षा दी है।