हल्द्वानी(। परिवहन विभाग ने मंगलवार रात में ई-रिक्शा वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। आयुक्त कुमाऊं मंडल के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी (हल्द्वानी संभाग) डॉ. गुरदेव सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इंटरसेप्टर प्रभारी पवन कुमार और परिवहन कर अधिकारी जगदीश चंद्र के निर्देशन में नैनीताल व कालाढूंगी मार्ग पर चेकिंग की गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक आरसी पवार, गिरीश कांडपाल व परिवहन पर्यवेक्षक चंदन सप्याल, अरविंद कुमार, रोहित, विनय कुमार, सुनील आदि शामिल रहे। अभियान के दौरान ई-रिक्शा वाहनों की हेडलाइट, रिफ्लेक्टर और जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई। कुल 25 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि लाइट बंद करके वाहन चलाने में 17 ई-रिक्शा को सीज कर दिया गया।