बर्फीले अंधड़ से पाणा इराणाी गांव में 17 मकान क्षतिग्रस्त
चमोली। चमोली जिले के दूरस्थ गांव पाणा इराणी में बर्फीले अंधड़ से कई ग्रामीणों के घरों को भारी नुकसान हुआ है। 17 से अधिक ग्रामीणों के मकानों और ढकी गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार मध्य रात्रि में अचानक बर्फीला आंधी तूफान आया। लोग कुछ समझ पाते इस आंधी तूफान में उनके घरों की छत उड़ गई। ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड के बीच खुले आसमान के नीचे पूरी रात बिताई। इराणाी के प्रधान मोहन नेगी ने बताया कि तूफान से गांव में काफी नुकसान पहुंचा है। आंधी-तूफान थमने के बाद रविवार को ग्रामीण टूटे घरों की मरम्मत करने के साथ ही मलबे में दबे सामान को सुरक्षित निकालने में जुटे रहे। ग्रामीणों के अनुसार गंगा सिंह, हिम्मत सिंह, भीम सिंह, कमला देवी, ज्ञान सिंह, सबर सिंह, भरत सिंह, खीम सिंह, देव सिंह, बसंती देवी, कैलाश सिंह, मंगल सिंह, मोहन सिंह, चन्द्र सिंह, नंदन सिंह, दरबान सिंह की मकानों और गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। चमोली जिले में इस समय भारी ठंड है। कई स्थानों पर रात्रि को तापमान शून्य से नीचे पहुंच रहा है।