17 लोगों के चालान कर 1700 रुपये का अर्थदंड वसूला
चम्पावत। मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है। एसडीएम अनिल गर्ब्याल के निर्देश पर तहसीलदार प्रियंका रानी व नायब तहसीलदार ज्योति धपवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को ललुवापानी, फुलारागांव और बनलेख में अभियान चलाया गया। टीम ने नौ लोगों का मास्क नहीं पहनने, तीन दुकानदारों का सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और पांच वाहन चालकों का मानकों से अधिक सवारी ढोने पर चालान किया गया। इस दौरान टीम ने 17 लोगों के चालान कर 1700 रुपये का अर्थदंड वसूला। टीम में सुरेश जोशी, हिमांशु शामिल रहे।