एसआरटी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के लिए 17 नामांकन
नई टिहरी(आरएनएस)। गढ़वाल विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल टिहरी में छात्रसंघ नामांकन के लिए विभिन्न पदों पर कुल 17 छात्र-छात्राओं ने नामांकन करवाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रो़डीके शर्मा, निर्वाचन अधिकारी डा़क केसी पेटवाल तथा ड़ रविंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रसंघ निर्वाचन 2022-23 हेतु अध्यक्ष पद पर अंशुल भंडारी एवं ष्ण नेगी, उपाध्यक्ष पर वैभव कुमार , सचिव पद पर नम्रता एवं कपेश्वर मिश्रा, सहसचिव पद पर अजय बेलवाल एवं अजय कुमार नाथ, कोषाध्यक्ष पर अनुराग मखलौगा एवं कार्तिक , विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर पंकज असवाल व सुनील तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए संगीता, मोहित तिवारी, गौरव कुमार व नरेश तथा कार्यकारिणी छात्रा आरक्षित पद के लिए सोनम रावत व प्रशांति देवी रेड्डी द्वारा नामांकन करवाया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर डीके शर्मा ने अवगत कराया गया की 10 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व 10 अक्तूबर को ही नाम वापसी रखी गई है। 10 अक्तूबर को श्याम 4रू30 बजे प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी जाएगी। 11 को छात्रों द्वारा चुनाव प्रचार व 12 को छात्रों के साथ बैठक 13 को चुनाव तैयारी पर 14 को प्रात 8 बजे से 1 बजे तक मतदान और शाम को छात्र-छात्राओं का परिणाम घोषित कर शपथ दिलवाई जाएगी। परिसर निदेशक प्रो़ एए बौड़ाई तथा निवर्तमान निदेशक प्रोआरसी रमोला ने सभी नामांकन केंद्रों का निरीक्षण किया तथा छात्र-छात्राओं को शांतिपूर्ण ढंग से छात्र संघ नामांकन करवाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी ड़क केसी पेटवाल, डा़ रविंद्र सिंह, प्रो़ एमएस नेगी, प्रो़ पीडी सेमल्टी, प्रो. जीडीएस नेगी, प्रोफेसर गीताली पाडियार, प्रो़ बीना जोशी, डा़ हिमानी बिष्ट, डा़ आशुतोष कांत, मुस्कान कपूर, डा़ प्रेम बहादुर, ड़ दिलीप मीणा आदि उपस्थित रहे।