नैनीताल में 17आवारा कुत्ते खूंखार घोषित किए गए
नैनीताल। नगर पालिका ने शहर में घूम रहे 17 आवारा कुत्तों को खूंखार घोषित किया है। पालिका ने पशुपालन विभाग के साथ मिलकर शहर भर में सर्वे किया था। करीब एक माह तक चले सर्वे के बाद पालिका की ओर से हाई कोर्ट में पेश किए शपथ पत्र में शहर में आवारा कुत्तों की मौजूदा स्थिति 713 बताई है। जिनमें से 17 कुत्तों को खूंखार बताया गया है। अब इन आवारा खूंखार कुत्तों को पशुपालन विभाग के एबीसी सेंटर में अब्जर्वेशन के लिए रखा जाएगा। साथ ही नगर पालिका ने शहर में कुत्तों का एंटी रेबीज टीकाकरण शुरू कर दिया है। यह खूंखार कुत्ते माल रोड सेंट्रल होटल के समीप, मल्लीताल बीडी पांडे अस्पताल मोर्चरी, चार्टन लज, चीना चौराहा, मल्लीताल मस्जिद तिराहा, समेत अन्य स्थानों पर चिह्नित किए हैं।