होटल मैनेजमेंट कोर्स बीएचएम के अंतिम वर्ष के छात्रों को ट्रेनिंग के बाद मिली नियुक्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : इंस्टीट्यूट ऑफ हास्पीटेलिटी, मैनजमैंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) कॉलेज में होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स बीएचएम की शिक्षा ले रहे 17 छात्रों का देश के प्रतिष्ठि फाइव स्टार होटलों के लिए चयन हुआ है।
कॉलेज के ट्रैनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर हर्षपाल सिंह रावत ने बताया कि कॉलेज में संचालित होटल मैनेजमेंट डिग्री कोर्स बीएचएम के अंतिम वर्ष के 17 छात्रों ने देश के प्रतिष्ठित होटल ताज जम्मू, ऑबराय पैलेस उदयपुर, हयात सैंट्रिक देहरादून, रेडशन ब्लू कौशांभी, वैस्टीन जयपुर, जे. डब्लू मैरोट चंडीगढ़ और हॉलीडे इन गुरुग्राम में ट्रेनिंग की। जिसके बाद इन्हीं होटलों में विभिन्न पदों पर छात्रों का चयन हो गया है। कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजयराज नेगी ने बताया कि संस्थान में होटल मैनेजमेंट के तीन वर्षीय डिग्री कोर्स बीएचएम और एक वर्षीय सट्रिफीकेट कोर्स सीएमएच, कंप्यूटर साइंस में बीसीए, बीएससी आईटी, एमसीए और मैनेजमेंट के कोर्स बीबीए, एमबीए में शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य पाठ्यक्रम के साथ रोजगार परक शिक्षा भी दी जाती है। जिसके कारण कोर्स के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों का कॉलेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में आसानी से चयन हो जाता है।
इन छात्रों का हुआ चयन
होटल मैनेजमेंट बीएचएम बैच 2022-2026 के छात्र अभिषेक सिंह, अभुदय रावत, आशुतोष चंद्र, आयुष कुमार, दिलीप सिंह असवाल, मो. मुजम्मिल, मोहित सिंह असवाल, प्रशांत कुलाश्री, प्रियांशु गौड़, राहुल सिंह रावत, रोहित सिंह बिष्ट, सागर पटवाल, शिभम रावत, शिभम सिंह, सुयश चौहान, टिंकू और विवेक खत्री का चयन उक्त फाइव स्टार होटल में हुआ है।