चम्पावत। टनकपुर की शारदा नदी में पहले दिन 17 सौ घनमीटर उपखनिज की निकासी हुई। टनकपुर बैराज में तीनों धर्मकांटो से वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। बीते दिन सर्वर डाउन होने से डंपर चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं। टनकपुर की शारदा नदी से खनन निकासी कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन 335 वाहनों से खनन निकासी की गई। मां शक्तिमान यूनियन के अध्यक्ष अमन ठाकुर और उपाध्यक्ष नसीब हुसैन ने बताया कि बैराज कांटे में पहले दिन सर्वर डाउन होने से दिक्क्तें आ रही थी, जो दूसरे दिन सही हो गई। वन निगम के डीएलएम मदन सिंह राणा ने बताया कि डाउन स्ट्रीम में तीनों धर्मकांटो से वाहनों का संचालन किया जा रहा है। पहले दिन नदी से कुल 1670.99 घन मीटर की निकासी हुई है। जिससे सरकार को 5.98 लाख का राजस्व भी मिला है। बताया कि बैराज में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं।