राज्य के एमबीबीएस और बीडीएस इंटर्न को 17 हजार रुपये स्टाईपेंड
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप कर रहे राज्य के एमबीबीएस और बीडीएस इंटर्न को 17 हजार रुपये स्टाईपेंड के रूप में मिलेंगे। सरकार ने पूर्व में स्टाईपेंड बढ़ाने का निर्णय लिया था लेकिन धनराशि 15 हजार 120 रुपये कर दी गई थी। एमबीबीएस इंर्टन इसका विरोध कर रहे थे। इसे देखते हुए अब सरकार ने स्टाईपेंड 17 हजार रुपये के आदेश किए हैं।
पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ जारी: सरकार ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। वित्त विभाग के सचिव अमित नेगी की ओर से बुधवार को इस संदर्भ में आदेश किए गए हैं। विदित है कि पूर्व में सरकार ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए मौजूदा वित्तीय वर्ष में 75 करोड़ की धनराशि जारी करने का निर्णय लिया था इसी के तहत अब आदेश कर दिए गए हैं।