नेत्र शिविर का 175 लोगों ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित नेत्र शिविर का 175 लोगों ने लाभ उठाया।
हंस फाउंडेशन की ओर से बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों ने लोगों को आंखों की बेहतर देखरेख के बारे में बताया। कहा कि आंखों से हम पूरा संसार देखते हैं। ऐसे में इसकी बेहतर देखभाल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। शिविर के दौरान लोगों को निशुल्क चश्मे व दवा भी दी गई। शिविर में विद्यालय के एनएसएस से जुड़े विद्यार्थियों ने भी अपना योगदान दिया। इस मौके पर चिकित्सक डा.प्रदीप रावत, प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत, बालम सिंह, रविंद्र भारद्वाज, मुकेश भंडारी आदि मौजूद रहे।