जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन विभाग (पंचायत) पौड़ी ने मतगणना कार्मिकों की तैनाती कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कार्मिकों की तैनाती आदेश जारी किया है। जिले में मतगणना के लिए 176 टेबल बनाई गई है। मतगणना के लिए सबसे ज्यादा टेबल एकेश्वर, बीरोंखाल, द्वारीखाल, पाबौ और खिर्सू में लगेंगी, जबकि सबसे कम कोट ब्लॉक में मतगणना टेबल लगेंगी। मतगणना के लिए 1760 कार्मिकों को तैनात किया गया है। जबकि 230 मतगणना कार्मिकों को रिजर्व रखा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि 31 जुलाई को जनपद के 15 ब्लाकों में मतगणना होगी। इसके लिए 176 टेबल बनाई गई हैं। जिनमें सबसे ज्यादा एकेश्वर, बीरोंखाल, द्वारीखाल, पाबौ और खिर्सू में 14-14, पौड़ी, जयहरीखाल में 13-13, यमकेश्वर में 12, थलीसैंण, कल्जीखाल, रिखणीखाल, नैनीडांडा, पोखड़ा और दुगड्डा में 10-10 और कोट ब्लाक में सबसे कम 8 मतगणना टेबल हैं। बताया कि मतगणना के लिए 1760 कार्मिक तैनात किए गए हैं। जिनमें 352 मतगणना पर्यवेक्षक और 1408 मतगणना सहायक शामिल हैं। जबकि 46 मतगणना पर्यवेक्षक और 184 मतगणना सहायक रिजर्व में रखे गए हैं। भदौरिया ने बताया कि सभी मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाजेशन हो गया है। कर्मचारियों को इन दिनों प्रेक्षागृह में मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।