शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुये आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के एक दिन पूर्व शनिवार को जनपद चमोली के सभी शासकीय कार्यालयों एवं कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौरव कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। जिलाधिकारी गौरव कुमार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाते हुए 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्र-छात्राओं से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है तथा सार्वभौमिक मताधिकार प्रदान करने वाला अग्रणी देश भी है। उन्होंने बताया कि मताधिकार लंबे संघर्षों के बाद प्राप्त हुआ है, इसलिए प्रत्येक नागरिक को बिना किसी दबाव के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान करना चाहिए। इस अवसर पर सहायक समन्वयक स्वीप दर्शन सिंह नेगी द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में संचालित विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा वर्ष में चार बार जनवरी, अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर की पहली तिथि को बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।