अध्यक्ष के लिए कांग्रेस में 18 दावेदार
चमोली : निकाय चुनाव को लेकर बुधवार को कांग्रेस की बैठक हुई। पार्टी के पर्यवेक्षक और प्रदेश प्रवक्ता कमल रतूड़ी ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने को कहा। नगर पालिका गोपेश्वर में निकाय चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में उन्होंने दावा किया कि जनता आगामी निकाय चुनाव और बदरीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस को जिताएगी। कांग्रेस पर्यवेक्षक ने बताया कि गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद बिष्ट, अरविन्द नेगी, उषा रावत, मनीष नेगी, धीरेन्द्र गरोड़िया, जगत लाल, उषा फस्र्वाण, भरत सिंह रावत, युद्धवीर बत्र्वाल, जयवीर नेगी, संदीप झिंक्वाण, अनीता नेगी, मदन खनेड़ा, योगेंद्र बिष्ट, लीला रावत, मधु बिष्ट, राजेंद्र लाल, राम सिंह बिष्ट ने अपनी दावेदारी पेश की है। जबकि सभासद पद के लिये भी चौबीस से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। (एजेंसी)