एसबीएस कलेज में 11 पदों के लिए 18 नामांकन
रुद्रपुर। एसबीएस कलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया हुई। सुबह 11 से दोपहर बाद तीन बजे तक नामांकन हुए। 11 पदों के लिए 18 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है। छात्रसंघ प्रत्याशी नामांकन के लिए ढोल-नगाड़ों के साथ कलेज पहुंचे। कलेज गेट पर पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान गेट के भीतर छात्रसंघ प्रत्याशी और उसके दो साथियों को ही जाने दिया गया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, सांस्तिक सचिव, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, कला संकाय प्रतिनिधि, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि के पद के लिए नामांकन हुए। महाविद्यालय में सभी पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए थे। दिन में तीन बजे के बाद कोई नामांकन नहीं हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद पर मात्र कमल चंद्र जोशी का ही नामांकन हुआ। आज होगी नाम वापसी प्राचार्य ड़ डीसी पंत ने बताया कि शनिवार को महाविद्यालय में छात्रसंघ प्रत्याशियों की नाम वापसी होगी। सुबह 10 से 12 बजे तक नाम वापसी का समय रखा गया है।
शुक्रवार को कलेज में छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष समेत कुल 11 पदों के लिए 18 नामांकन हुए। जिन पदों पर एक ही प्रत्याशी का नामांकन हुआ है, सात नवंबर को छात्रसंघ चुनाव की मतदान प्रक्रिया के बाद उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की जाएगी। -ड़ डीसी पंत, प्राचार्य, एसबीएस कलेज