रुद्रपुर(। शक्तिफार्म क्षेत्र के ग्राम बैकुण्ठपुर के फार्म में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद रविवार को पशु चिकित्सा विभाग ने विभिन्न संगठनों व जनप्रतिनिधियों के सामने मुर्गियों को मारने के बाद उन्हें दफना दिया। बताया जाता है कि 2200 से अधिक मुर्गियां और चूजे बर्ड फ्लू की चपेट में आए थे। इसमें करीब 400 मुर्गियां व चूजे बीमारी से मर गए थे। बैकुष्ठपुर के एक फार्म में मुर्गियों और चूजों की अस्वाभाविक मौत होने के बाद पशु चिकित्सा विभाग ने सैंपल लेकर भोपाल भेजे थे। एनआईएचएसएडी द्वारा प्रेषित रिपोर्ट में इन मुर्गियों को हाईली पैथोजेनिक एविएन इन्फ्लूएंजा रोग से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मुर्गी फार्म की एक किमी परिधि को इंफेक्टेड जोन घोषित किया है। वहीं 10 किमी परिधि सतर्कता क्षेत्र घोषित किया है। रविवार को राजस्व विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, नगर पंचायत शक्तिगढ़ की टीम ने बैकुण्ठपुर के फार्म में सभी मुर्गियों और चूजों को मारने के बाद जेसीबी से गड्ढे खोदकर उन्हें दबा दिया।