कृषि सहायकों ने की सीएम व कषि मंत्री से 18हजार मानदेय करने की मांग
रुद्रप्रयाग। प्रदेश में कार्यरत कृषि सहायकों ने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से मिलकर न्यूनतम मानदेय अठारह हजार रुपये करने सहित अन्य समस्याओं को हल करने की मांग की है। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में कहा है कि वर्ष 2011 से नियुक्त कृषि सहायक 2500 रुपये मासिक मानदेय पर नियुक्त हुए थे,जिसे पूर्ववर्ती सरकार ने वर्ष 2015 में बढ़ाकर 6000 रुपये किया व साथ ही मानदेय बढोतरी का भरोसा दिलाया था,परन्तु लम्बा समय बीत जाने के बाद भी उनके मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है। जिससे उन्हें अपने परिवार का खर्चा चलाने में भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष कुशला सेमवाल,रुद्रप्रयाग जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल,प्रकाश राणा,अरविंद कपरवाण,नीतू,दीपक उनियाल,राजेंद्र कुमार आदि ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर कर कहा कि वे 2011 से कृषि विभाग में न्यूनतम मानदेय पर कार्य कर रहे हैं और आज तक उनके मानदेय में कोई भी वृद्धि नहीं की गयी है,जबकि वे अन्य सरकारी कर्मचारियों की भांति पूर्ण सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अन्य कर्मचारियों की भांति पंचायत चुनावों,आपदा सहित वैश्विक महामारी कोविड संक्रमण से रोकथाम व नियंत्रण के लिए अपने सेवायें दे रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से न्यूनतम मानदेय अठारह हजार रुपये करने सहित स्वास्थ्य कार्ड जारी करने की मांग की है।