हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दसवा दीक्षांत समारोह कल सोमवार को होगा। इसमें 34 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। वहीं 18129 शिक्षार्थियों को स्नातक-स्नात्तकोत्तर की उपाधि और 6 को पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी। कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) मुख्य अतिथि रहेंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शुभारंभ शैक्षिक शोभायात्रा, राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ किया जाएगा। इसके बाद विवि की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की जाएगी। अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कई प्रायोजित एवं स्मृति स्वर्ण पदक भी प्रदान किए जाएंगे। समारोह के दौरान विश्वविद्यालय की त्रैमासिक पत्रिका ‘उड़ान’ का विधिवत विमोचन किया जाएगा। विश्वविद्यालय की हिंदी वेबसाइट का लोकार्पण भी किया जाएगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की 20 वर्ष की प्रगति आख्या ‘प्रगति के सोपान’ का भी विमोचन किया जायेगा। कुलसचिव खेमराज भट्ट, प्रो. गिरिजा पांडे, प्रो.पीडी पंत, प्रो.राकेश रयाल एवं वित्त नियंत्रक एसपी सिंह आदि मौजूद रहे। प्रेरणा और प्रवेश को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक कुलपति ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए कुलाधिपति स्वर्ण पदक, स्नातक स्तर पर शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा की शिक्षार्थी प्रेरणा भट्ट और स्नातकोत्तर स्तर पर मानविकी विद्याशाखा के संस्कृत विषय में प्रवेश कुमार को प्रदान किया जाएगा। विवि स्वर्ण पदक विभिन्न विषयों के 28 मेधावी शिक्षार्थियों को प्रदान किए जाएंगे।