जिले के 183 खिलाड़ी राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताओं में लेगें हिस्सा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शिक्षा विभाग प्रारंभिक की राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पौड़ी जिले से 183 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 4 नवंबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्टस स्टेडियम देहरादून में होगी।
जिला खेल समन्वयक प्रारंभिक शिक्षा कमल उप्रेती, सह जिला समन्वयक प्रदीप रावत ने बताया कि बीते दिनों प्रारंभिक शिक्षा की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता श्रीकोट-श्रीनगर में हुई थी। जिसमें जिले के विभिन्न ब्लाकों से 183 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बताया कि प्रतियोगिता में दौड़, फुटबॉल, वालीबॉल, गोला फैंक, चक्का फैंक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, समूह गान आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के पौड़ी ब्लाक से 34, रिखणीखाल से 11, थलीसैंण से 2, पाबौ से 15, पोखड़ा से 9, एकेश्वर से 5, यमकेश्वर से 21, द्वारीखाल से 2, बीरोंखाल से 7, कोट से 12, खिर्सू से 28, दुगडडा से 17 तथा जयहरीखाल से 4 प्रतिभागी शामिल होंगे।