निकाय चुनाव: मैदान में 184 पार्षद पद के प्रत्याशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार निकाय चुनाव में 184 पार्षद पद के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं के समक्ष तरह-तरह के वायदे करने भी शुरू कर दिए हैं। जनता को यह वायदे कितना भाएंगे, यह भविष्य पर निर्भर है।
सोमवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है। प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्डों में पहुंचकर जनता के बीच हाजिरी लगाना शुरू कर दिया है। कई प्रत्याशी युवाओं की टोली लेकर घर-घर पहुंचते हुए नजर आए तो कई पार्टी के कार्यकत्र्ताओं व पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठकर आगे की रणनीति बनाते हुए नजर आए। प्रत्याशी धरातल पर उतरने के साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी अपना प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। महिला प्रत्याशी वार्ड का बेहतर विकास करने के साथ ही महिला सशक्तिकरण की भी बात कर रही हैं। बताते चलें कि कोटद्वार नगर निगम के चालीस वार्डों में 118433 मतदाता है, जिसमें 59866 महिला मतदाता व 58541 पुरुष मतदाता हैं। 2018 के मुकाबले इस चुनाव में 14325 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।
बॉक्स समाचार
यह है वार्डों में प्रत्याशियों की स्थित
वार्ड संख्या वार्ड का नाम प्रत्याशी
01 रतनपुर सनेह 05
02 कुंभीचौड 07
03 सनेह 05
04 गाड़ीघाट 06
05 लकड़ीपड़ाव 03
06 काशीरामपुर तल्ला 03
07 कौड़िया 03
08 गोविंदनगर 06
09 काशीरामपुर मल्ला 05
10 पनियाली तल्ली 06
11 झंडाचौक बद्रीनाथ 05
12 कालाबड़ 05
13 आढ़त बजार 06
14 जौनपुर 03
15 नयागांव 04
16 सिताबपुर 04
17 मानपुर 05
18 शिवपुर 05
19 लालपुर 07
20 पदमपुर सुखरौ द्वितीय 07
21 पदमपुर सुखरौ प्रथम 05
22 सिम्मलचौड़ 05
23 शिब्बूनगर 03
24 बालासौड़ 04
25 रतनपुर सुखरौ 02
26 बलभद्रपुर 04
27 दुर्गापुर 04
28 निम्बूचौड़ 03
29 घमंडपुर 04
30 नंदपुर 08
31 पदमपुर मोटाढांक 02
32 शिवराजपुर 06
33 हल्दुखाता मल्ला 07
34 उदयरामपुर नयावाद 02
35 त्रिलोकपुर 04
36 लोकमणिपुर 04
37 पश्चिमी झंडीचौड़ 05
38 उत्तरी झंडीचौड़ 06
39 पूर्वी झंडीचौड़ 03
40 जशोधरपुर 04