उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना के 189 नए केस, अकेले देहरादून में 71 केस

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 189 नए मरीज मिले और 104 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 45 हजार 653 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को देहरादून में 71, पौड़ी में 44, यूएस नगर में 22, नैनीताल में 18, हरिद्वार में 12, अल्मोड़ा में नौ, चमोली, चम्पावत, उत्तरकाशी में एक एक जबकि पिथौरागढ़ में छह और टिहरी में चार नए मरीज मिले हैं। विभिन्न जिलों में 104 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हुए जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 523 रह गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राज्य की विभिन्न लैब से 15 हजार से अधिक सैंपल की रिपोर्ट आई जबकि 17 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 1़22 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95़88 प्रतिशत चल रही है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। देहरादून में 236 और नैनीताल में एक्टिव मरीजों की संख्या 140 हो गई है।
ाषिकेश में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है।ाषिनगरी की गंगाघाटी में नया साल का जश्न मनाने पहुंचे 28 पर्यटक की कोरोना जांच की रिपोर्ट पजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित पर्यटक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी के मेरठ, मुजफ्फनगर और राजस्थान के रहने वाले है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने एक ओर कई राज्यों में कहर बरपा रखा है। वहीं अब कोरोना के नए मामले उत्तराखंड में बढ़ने से शुरू हो गए है।
इससे राज्य सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। नए साल का जश्न मनाने के लिए पौड़ी जिले के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में आए 28 पर्यटकों की एक साथ कोरोना की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पजिटिव है। यमकेश्वर ब्लक के कोविड नोडल अधिकारी डा। राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित पर्यटक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी के मेरठ, मुजफ्फनगर और राजस्थान के रहने वाले है।
बताया कि इनकी कोरोना जांच 31 दिसंबर को की गई थी। नए साल पर घूमने आए सभी पर्यटक जश्न मनाने के बाद घर वापस लौट चुके है। स्वास्थ्य विभाग उनकी जानकारी जुटाने में लगा है। मामले में संबंधित थाना और स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। संक्रमित पर्यटक जिस होटल, जंगल र्केप और होमस्टे में रुके थे वहां के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!