जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रेलवे कालोनी स्थिति श्री शिव शक्ति साईं मंदिर में 18 वां साईं महोत्सव 22 एवम 23 फरवरी को मनाया जा रहा है। शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
मंदिर के संरक्षक एवं साईं महोत्सव के संयोजक संजय मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को प्रात: मंदिर में बाबा का अभिषेक पूजन और आरती संपन्न हुई। मंदिर में सभी देवताओं की पूजा की गई। दोपहर दो बजे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में आगे आगे मातृ शक्ति पवित्र कलश चल रही थी। यह भव्य यात्रा श्री साईं मंदिर से स्टेशन रोड़ होकर बीर बाला तिलु रौतेली चौक से राष्ट्रीय राजमार्ग से झंडाचौक होते हुए प्रमुख मार्गों से चलकर वापिस साईं मंदिर में जाकर यात्रा संपन्न हुई। यात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झाकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। रविवार को प्रात: आठ बजे साईं पूजन हवन आहुति और 11 बजे से बाबा का विशाल भंडारा प्रारंभ होगा।