19 अप्रैल व 4 जून को मद्य निषेध दिवस घोषित
नई टिहरी : उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी मतदान दिवस 19 अप्रैल एवं मतगणना दिवस 4 जून को मद्य निषेध दिवस घोषित किया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद टिहरी में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन संचालन के लिए मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक, मतगणना के दिन तथा यदि आवश्यक हुआ तो पुनर्मतदान के दिन शराब की बिक्री पर रोक से सम्बंधित कानून के तहत मद्य निषेध दिवस घोषित किया गया है। (एजेंसी)