उत्तराखंड

बोर्ड परीक्षा में 19 केंद्र संवेदनशील, नौ अतिसंवेदनशील चिह्नित

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। हरिद्वार जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 19 संवेदनशील और नौ अतिसंवेदनशील केंद्र चिह्नित किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा के दौरान इन केंद्रों पर शिक्षा विभाग और प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। जिले के 109 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हाईस्कूल-इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष-2023 को नकल विहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट वर्ष-2023 की परिषदीय परीक्षाएं 16 मार्च से प्रारंभ होकर छह अप्रैल 2023 को पूर्ण होंगी। परीक्षा के लिए 109 केन्द्र बनाये गये हैं, जिनमें से 17 एकल परीक्षा केन्द्र तथा 99 मिश्रित परीक्षा केन्द्र हैं। डीएम के पूटे जाने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 19 संवेदनशील केन्द्र तथा नौ अतिसंवेदनशील केन्द्र जनपद में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चिह्नित किये गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल (संस्थागत) के परीक्षार्थियों की संख्या जिले में 24556 है तथा हाईस्कूल (व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या-727 है। इंटर (संस्थागत) के परीक्षार्थियों की संख्या जनपद में 21819 है तथा इंटर (व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या-1220 है। इस प्रकार जनपद में कुल परीक्षार्थियों की संख्या-48322 है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। डीएम ने ये भी निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों के परिसर में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों, कर्मचारियों, सचल दल के सदस्यों द्वारा मोबाइल का उपयोग पूर्णत: प्रतिबन्धित रहेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सचिव रेडक्रास ड़ नरेश चौधरी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, कस्टोडियन खंड शिक्षा अधिकारी-नारसन, रुड़की, बहादराबाद, लक्सर, खानपुर, भगवानपुर, सभी स्कूल, कलेजों के प्रधानाचार्य सहित पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!