तहसील दिवस पर मिली 19 शिकायत, 10 का किया निस्तारण
हरिद्वार। मंगलवार को एसडीएम पूरण सिंह राणा ने तहसील दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुनते हुए 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। तहसील दिवस में 19 लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। मंगलवार को तहसील परिसर हरिद्वार में 11 बजे से लेकर 2 बजे तक एसडीएम पूरण सिंह राणा ने लोगों की समस्याओं को सुना। 19 लोग अपनी शिकायतों को लेकर एसडीएम के पास पहुंचे। एसडीएम ने सिंचाई विभाग, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम और पूर्ति विभाग से संबंधित 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करने के आदेश दिए। जबकि 9 शिकायतें भूमि की पैमाइश और दाखिल खारिज से संबंधित आई। इन शिकायतों पर सुनवाई करते हुए एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। वहीं एक शिकायत में बौंगला निवासी महिला ओमवती ने एसडीएम को शिकायत करते हुए बताया कि वह बड़ी मुश्किलों से अपने घर का निर्माण करा रही हैं। लेकिन उसके पड़ोसी मकान निर्माण करने में अवरोध पैदा कर रहे हैं। जिस पर सुनवाई करते हुए एसडीएम ने एसएचओ को निर्देश दिए कि वह ओमवती के घर के निर्माण में अवरोध पैदा कर रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गरीब महिला ओमवती का मकान बनवाने में सहायता करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।