तहसील दिवस पर 19 शिकायतें दर्ज
चम्पावत। चम्पावत में करीब डेढ़ साल बाद तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 19 लोगों ने समस्याएं उठाईं। डीएम ने सभी लोगों की शिकायतों का समाधान तय समय पर करने का भरोसा दिलाया। गौरतलब है मार्च 2020 में तहसील दिवस का आयोजन किया गया था। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते तहसील दिवस का आयोजन नहीं हो पाया। अब संक्रमण का खतरा कम होने पर मंगलवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस वित्तीय वर्ष के पहले तहसील दिवस में 19 लोगों ने समस्याएं रखीं। डीएम ने सभी शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान तय समय पर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने समस्याओं का समाधान मौके पर ही करने के लिए सभी अधिकारियों को स्थलीय भ्रमण करने के निर्देश दिए। साथ ही गई कार्रवाई की जानकारी शिकायतकर्ता को देने को कहा। इधर, पालिकाध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में छात्राओं ने वर्ष 2017 का गौरादेवी कन्याधन का लाभ देने की मांग की। डीएम ने इस संबंध में शासन स्तर पर पत्राचार करने की बात कही। इसके अलावा मीना देवी ने बीपीएल राशन कार्ड जारी करने, त्रिलोक सिंह ने वन पंचायत के बर्तनों को ग्राम पंचायत के सुपुर्द करने, टीका राम ने सड़क कटान, मुन्नी देवी ने भूमि बटवारा, हरीश तिवारी ने रॉयल्टी, देवकी देवी ने मकान क्षतिग्रस्त होने, गिरधर सिंह ने अवैध खनन रोकने और जानकी देवी ने सुरक्षा दीवार गिरने की समस्या रखी।