19 सैंपल में से 5 सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले
रुद्रपुर। खटीमा नागरिक अस्पताल से कोरोना जांच के लिए भेजे गए 19 सैंपल में से पांच के सैंपल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये पांचों लोग इस समय जनजाति आईटीआई में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम पांचों लोगों को रुद्रपुर शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। खटीमा में विभिन्न ग्रामसभाओं से पांच लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने से यहां हड़कंप मचा हुआ है।कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. सुषमा नेगी ने बताया कि 14 जून को भेजे गए 19 सैंपल की रिपोर्ट आए गई है। जिसमें से पांच कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं। ये लोग इस समय आईटीआई के क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती हैं। जिसमें तीन महिलाएं व दो पुरुष कोरोना पाजिटिव मिले हैं।