जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नैनीडांडा ब्लॉक की शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट में सम्पन्न हुई है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं का चयन जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है। छात्रों के चयन से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है।
शरदकालीन ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 में जनता इंटर कॉलेज चैड चैनपुर ने अंडर-14 बालिका कबड्डी में द्वितीय एवं अंडर-14 खो-खो बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंडर-14 बालक वर्ग खो-खो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 एकल बेडमिंटन बालक वर्ग में शुभम कंडारी कक्षा 8, बालिका वर्ग में सोनिका कक्षा 10 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग में रोशनी कक्षा 11 ने ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनपार्ल ंसह रावत ने छात्रों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने को कहा। कहा कि विद्यालय के 19 छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए हुआ है, जो विद्यालय के गर्व का पल है। कहा कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक विजय रावत और छात्रों की मेहनत से यह सफलता मिली है।