सितारगंज ब्लक में हिन्दी की परीक्षा में 192 विद्यार्थी अनुपस्थित
रुद्रपुर। मंगलवार को उत्तराखण्ड बोर्ड ककी परीक्षायें शुय हुई। पहले दिन इण्टर हिन्दी की परीक्षा थी। परीक्षा के बाद छात्र खुश नजर आये। हिन्दी की परीक्षा के लिए 3273 परीक्षार्थी पंजीत थे। कुल 3081 परीक्षाथिर्यों ने परीक्षा दी। जिसमें 1600 छात्र व 1481 छात्रायें सम्मलित हुई। जबकि 192 छात्र अनुपस्थित रहे। जिसमें 137 बालक व 55 बालिकायें अनुपस्थित रही। उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षायें मंगलवार से शुरू हो गयी। सितारगंज में इस बार तीन नये परीक्षा केंद्रों समेत 18 परीक्षा परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसके लिए 18 केंद्र व्यवस्थापक, 18 कस्टोडियन बनाये गये हैं। सचल दल के अलावा एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत ने बताया कि इस बार विकासखंड सितारगंज में 18 परीक्षा केंद्रों में परिषदीय परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष की तुलना में तीन अधिक है। नए परीक्षा केंद्रों में गोल्डन पब्लिक स्कूल सिसौना, एसएस इंटर कलेज कुंवरपुर सिसैया, त्रिवेणी देवी इंटर कलेज सितारगंज सम्मिलित हैं। इन 18 परीक्षा केंद्रों में इंटरमीडिएट के 3284 तथा हाईस्कूल के 3682 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सभी परीक्षा केदो में आवश्यक कक्ष निरीक्षकों की व्यवस्था कर दी गई है।जनपद स्तर से 18 केंद्र व्यवस्थापक तथा 18 का कस्टोडियन की नियुक्ति की गई है। प्रशासन स्तर पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार की प्रशासनिक टीम भी इस बार विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे।खंड शिक्षा अधिकारी सितारगंज, खटीमा सचल दल भी नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा हेतु परीक्षा केदो का निरीक्षण करेंगे।