देहरादून। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति का गूगल पे अकाउंट हैक कर उनके बैंक खाते से करीब 2 लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए। नई बस्ती, चुक्खूवाला निवासी दिनेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है, जो उनके गूगल पे से लिंक है। पीड़ित के अनुसार बीते 13 दिसंबर 2025 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका जी-पे हैक कर लिया। जब उन्होंने अपना ऐप चेक किया तो बार-बार संदेश आ रहा था कि तीन बार से ज्यादा गलत पिन डालने के कारण उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है। दिनेश ने बताया कि 16 दिसंबर 2025 की सुबह उन्होंने अपने बैंक मैनेजर को फोन पर समस्या बताई। मैनेजर ने उन्हें बैंक आकर लिखित आवेदन देने को कहा ताकि जी-पे अनलॉक किया जा सके। उस समय तक उनके खाते में धनराशि सुरक्षित थी। लेकिन उसी शाम (16 दिसंबर) को उनके खाते से बैक-टू-बैक चार ट्रांजेक्शन हुए। शहर कोतवाल प्रदीप पंत ने बताया कि शिकायत पर शनिवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।