2.25 कुंतल गोमांस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना पुलिस और गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने गोकशी करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके तीन साथी मौके से भागने में कायाब रहे। तलाशी में तस्करों के कब्जे से 2.25 कुंतल गोमांस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है। एसओ सुशील कुमार ने बताया कि गोवंश संरक्षण की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर यह छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी रोड क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की गई। इसी बीच, एक घर में एक व्यक्ति गोकशी कर मांस के टुकड़े करता हुआ पकड़ा गया। टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्तफा पुत्र सलीम निवासी इंदिरा नगर वार्ड नंबर 21 बताया। इसके बाद दूसरी जगह छापा मारा गया तो वहां पर तीन तस्कर गोकशी कर रहे थे, जो पुलिस की आने की भनक लगते ही भाग निकले। टीम को दोनों जगह से कुल 2.25 कुतंल गोमांस के साथ धारदार हथियार व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए। फरार आरोपियों में जफर कुरैशी पुत्र रफी कुरैशी निवासी इंदिरानगर, जफर का जीजा सरफराज और जफर का भाई शाहिद शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। छापेमारी टीम में गोवंश संरक्षण स्क्वाड टीम के प्रभारी अंबीराम आर्य, एसआई विनोद यादव, एसआई मंगल सिंह, सिपाही जीवन जोशी, जगपाल सिंह, रविन्द्र बिष्ट, गणेश सतियाल आदि शामिल रहे।