हल्द्वानी(। वनभूलपुरा निवासी एक युवक के खाते से अज्ञात शख्स ने धोखाधड़ी करके दो लाख से अधिक की रकम का ट्रांजेक्शन कर दिया। खाते में रुपये जमा करने बैंक आए खाताधारक को जब यह बात पता लगी तो उसके होश उड़ गए। मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बैंक में भी पूछताछ की जा रही है। छोटी रोड, इंद्रानगर वनभूलपुरा निवासी मो.करीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका एक बचत खाता रेलवे बाजार स्थित निजी बैंक की शाखा में है। 13 अगस्त को वह खाते में कुछ रुपये जमा करने गए तो बैंक कर्मियों ने बताया कि अलग-अलग तिथियों में उनके खाते से दूसरे बैंक के खाते में 2.30 लाख की धनराशि हस्तांतरित की गई है। इसका खाताधारक के मोबाइल में न कोई मैसेज आया न ही बैंक की ओर से उसे कोई जानकारी दी गई। एसएचओ सुशील कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बैंक कर्मियों से पूछताछ के बाद डिटेल खंगाली जा रही है।