मकड़ाऊ के मलबा आने से ढाई घंटे यातायात बाधित
अल्मोड़ा। जिले भर में बुधवार देर शाम से गुरुवार सुबह तक तेज बारिश का दौर जारी रहा। बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत पहुंचाई। वहीं इससे लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। बारिश के बाद एनएच अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में मकड़ा?ऊ के पास मलवा आ गया। जिससे ढाई घंटे तक मोटर मार्ग में यातायात बाधित रहा। जिस वजह से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल इन दिनों लगातार मौसम साफ रहने से हर रोज गर्मी बढ़ रहीं थी।
न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन बुधवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदल ली। जिला मुख्यायल समेत जिले भर के कई स्थानों में तेज बारिश हुई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लेकिन वहीं बारिश के बाद लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। बारिश से नगर की पेयजल व्यवस्था बाधित हो गई। जबकि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में मकड़ा?ऊ के पास मलवा आने से ढाई घंटे तक यातायात बाधित हो गया। इधर बारिश के असर बाजार में भी देखने को मिला। अन्य दिनों की अपेक्षा बारिश के चलते बाजार से लोगों की भीड़ नदारद दिखी।