मानसून को लेकर पछुवादून में प्रशासन अलर्ट, बाढ़ सुरक्षा चौकियां बनाई
विकासनगर। मानसून की दस्तक नजदीक होने के चलते पछुवादून में प्रशासन भी बाढ़ सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। तहसील प्रशासन की ओर से टॉस्क फोर्स का गठन करने के साथ ही यहां नौ बाढ़ सुरक्षा चौकियां बनाई गई। सभी चौकियों के संचालन के लिए तहसील मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मानसून के दौरान हर साल पछुवादून में सदानीरा नदियों के साथ ही बरसाती नाले उफान पर रहते हैं, जिनसे बड़ा नुकसान होता है। क्षेत्र के नवाबगढ़, बरोटीवाला-लक्ष्मीपुर, छरबा, भीमावाला, ढ़करानी, कुंजाग्रांट, केदारावाला, जस्सोवाला, जाटोवाला, माजरी, सभावाला आदि बीस से अधिक गांवों में सैकड़ों बीघा कृषि भूमि हर साल नदी के बहाव के साथ बह जाती है। इसके साथ ही जंगलों से आबादी में आने वाले नालों में तेज पानी का बहाव आवासीय भवनों और झुग्गी को अपने साथ बहा ले जाता है। स्थानीय जनता को नुकसान से बचाने के लिए पछुवादून के पेलियो, झाझरा, भाऊवाला, रामपुर, सभावाला, सहसपुर, ढकरानी, विकासनगर और बाड़वाला में बाढ़ सुरक्षा चौकियां स्थापित की गई हैं। प्रत्येक चौकी पर आपात स्थिति से निपटने के लिए टॉस्क फोर्स गठित की गई है। तहसील मुख्यालय में बने कंट्रोल से प्रभावित क्षेत्रों में टॉस्क फोर्स रवाना की जाएगी। टॉस्क फोर्स का नेतृत्व नायब तहसीलदार को सौंपा गया है। एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा चौकियां स्थापित कर दी गई हैं। एक सप्ताह में सभी चौकियों को आवश्यक संसाधन मुहैया करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही नदियों और बरसाती नालों के किनारे बसी बस्तियों को हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं। प्रत्येक चौकी पर क्षेत्रीय लेखपाल की तैनाती करने के साथ ही टॉस्क फोर्स में पुलिस, जल पुलिस, एसडीआरएफ, सिंचाई विभाग, लोनिवि के अधिकारी और कर्मचारी शामिल किए गए हैं।