टिहरी की 5 सड़कों के लिए शासन से 2 करोड़ 23 लाख स्वीकृत
नई टिहरी। टिहरी विधानसभा के तहत 5 सड़कों के लिये 2 करोड़ 23 लाख की धनराशि विधायक डा धन सिंह नेगी के अथक प्रयास से स्वीकृत हुई है। जिसके लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताते हुये कहा कि सड़कों के निर्माण से रिंग रोड़ का लाभ मिलेगा।
विधायक डा नेगी ने सड़कों की स्वीकृति को लेकर कहा कि शुक्रवार को पांच सड़कों को लेकर 2 करोड़ 23 लाख की स्वीकृति शासन से मिली है। जल्द ही 22 सड़कों की धन की स्वीकृति और मिलनी है। कहा कि जिन गांवों को सड़कों से जोड़ने का वादा उन्होंने किया था, उन सभी गावों को सड़कों से जोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है। विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी व स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तेजी से काम किया गया है। शुक्रवार को विधायक डा नेगी के प्रयास से नागदेव पथल्ड से स्वाडी वाडियों तक 4 किलोमीटर के लिये 24 लाख 53 हजार रुपये, पाटा से महड़ तक 3 किलोमीटर के लिये 31 लाख 71 हजार रुपये, सौन्दकोटी मली बैंड से बडोंन गांव तक 3 किलोमीटर के लिये 25 लाख 68 हजार रुपये, नैल जलेड़ी मोटर मार्ग के स्थान जलेडी से वन्दर वाड़ी चेक तक 3 किलोमीटर के लिये 58 लाख 83 हजार रुपये व ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग 94 के स्थान पटूड़ी बैंड से नारंगी वसाल होकर स्युटा तक 3 किलोमीटर सड़क एवं 18 मीटर पुलिया के लिये 82 लाख 32 हजार रुपये की धनराशि प्रथम चरण में स्वीकृत हुई है। इन सड़कों की स्वीकृति से चारों तरफ से रिंग रोड का निर्माण होगा। इससे आने वाले दिनों में जनता को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। विधायक डा नेगी ने सड़कों के लिए धन आवंटन पर सीएम पुष्कर धामी व लोनिवि मंत्री का आभार जताया।