भालू के हमले में 2 घायल

Spread the love

चमोली। जोशीमठ नगर क्षेत्र में भालूओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को रविग्राम वार्ड में मुख्य पैदल मार्ग व घर के ही आंगन में हिंशक भालू ने दो लोगों को घायल कर दिया। दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी जोशीमठ में कारवाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है। बता दें कि 30 दिन में भालू रविग्राम वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोगों को घायल कर चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ के रविग्राम की रहने वाली देवेश्वरी उम्र 44 पत्नी चरण सिंह भुजवांण प्रात: लगभग 9.15 पर अपने आंगन के गेट को खोल रही थी कि अचानक भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया , महिला की चीख सुन आसपास के लोग उसके भालू से बचाने के लिए भागे तो भालू डर से देवेश्वरी देवी के घर से ऊपर की ओर स्थित सड़क की ओर भाग गया। जिसके बाद यही हिंशक भालू रविग्राम के रौंख तोक में पहुंचा व वहां मुख्य रास्ते से गुजर रहे सुरेन्द्र लाल उम्र 52 पुत्र गुलामू लाल को घायल कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर भालू खेतों में भाग गया। देवेश्वरी देवी के पेट एवं कंधे में गहरी चोटें आयी हैं जबकि सुरेन्द्र लाल के सिर एवं कमर में चोटे आंयी हैं। सीएचसी प्रभारी ज्योतषना ने बताया कि दोनों घायलों की हालत स्थिर है इसलिए आवश्यक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को उनके घरों में ही कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *