कोसी नदी के बहाव में बहे 2 लोग, एक की मौत

Spread the love

अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना क्षेत्र में कोसी नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति को बचा लिया गया। मृतक का शव पीएम को भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी पार कर रहे 02 व्यक्तियों में से एक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर सोमेश्वर थाने में सूचना मिली कि दो व्यक्ति कोसी नदी में डूब गए हैं। सूचना पर सोमेश्वर थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह मय पुलिस बल आपदा उपकरण लेकर मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक व्यक्ति नदी का पत्थर पकड़ा हुआ मिला और वहीं दूसरा व्यक्ति नदी में अचेत अवस्था में डूबा मिला। जनता एवं पुलिस कर्मियों के सहयोग दोनों व्यक्तियों को नदी से निकाला गया। डूबे व्यक्ति की पहचान महेंद्र राम (35 वर्ष) पुत्र देव राम निवासी ग्राम ओकाली सोमेश्वर के रूप में हुई और दूसरे की पहचान अमर बहादुर पुत्र दल बहादुर निवासी ग्राम चिनगड़ा गाओ, जिला सुरखेत, नेपाल हाल निवासी दडमियां सोमेश्वर के रूप में हुई। दोनों को पुलिस द्वारा निजी वाहन से सरकारी अस्पताल सोमेश्वर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों द्वारा महेंद्र राम को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल में मृतक के परिजन पहुँच गए। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति कोसी नदी को पार कर गांव की ओर जा रहे थे तेज़ बहाव में संभल नहीं पाए। पुलिस द्वारा पंचायत नामे की कार्यवाही कर मृतक के शव को पीएम हेतु भेजा जा रहा है। वहीं अमर बहादुर को प्राथमिक उपचार देकर घर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *