पंजाब के जालंधर में बब्बर खालसा के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, हैंड ग्रेनेड मिला

Spread the love

जालंधर,पंजाब के जालंधर में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने बताया कि एक आरोपी रितिक नारोलिया है, जबकि दूसरा राजस्थान का एक किशोर है। दोनों को काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) ने पकड़ा है। इनके पास से एक चीनी टाइप 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया है। आरोपी कनाडा स्थित बीकेआई के सरगना जीशान अख्तर और अजय गिल के निर्देशों पर काम कर रहे
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद उनके सहयोगी विश्वजीत को कोलकाता और जैक्सन को जालंधर के नकोदर से पकड़ा गया है। विश्वजीत मलेशिया भागने के फिराक में थे। ये दोनों भी अख्तर और गिल से निर्देश लेते थे। यादव ने बताया कि दोनों ने जुलाई में अपने साथियों से 2 हैंड ग्रेनेड लिए थे, जिसमें एक 10 दिन पहले एसबीएस नगर की एक शराब की दुकान में फोड़ा गया है।
पंजाब की सीआई फिरोजपुर ने बीकेआई के 2 अन्य गुर्गों को 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले गिरफ्तार किया था, जिससे पाकिस्तान आईएसआई समर्थित आतंकवादी हरविंदर रिंदा की आतंकी साजिश को नाकाम किया गया था। गिरफ्तार आरोपी तरनतारन के भुल्लर गांव निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और अमृतसर के रामपुरा गांव निवासी गुलशन सिंह उर्फ नंदू हैं। पुलिस ने उनके पास से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9एमएम पिस्तौल और पांच ज़िंदा कारतूस बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *