तहसील से 2 हजार लोग बेरंग लौटे
हल्द्वानी। बिजली कर्मचारियों की हड़ताल का बुरा असर तहसील के कामकाज पर भी पड़ा। करीब दो हजार से ज्यादा लोग तहसील से वापस लौट गए। बिना पंखे के कर्मचारी कमरों में उमस से परेशान दिखे।
तहसील में समाज कल्याण, षि विभाग, पहचान पत्र, आधार कार्ड, खतौनी, रजिस्ट्री समेत आधा दर्जन से ज्यादा काम होते हैं। इन कामों के लिए प्रतिदिन 2 हजार से ज्यादा लोग तहसील में पहुंचते हैं। मंगलवार को भी तहसील में काफी भीड़ थी, लेकिन लोग तहसील के कमरों, स्टांप विक्रेताओं के केंद्रों व कार्यालयों में बिजली के इंतजार में बैठे हुए थे। घंटों इंतजार के बाद भी लाइट नहीं आई तो घरों को लौट गए। स्टांप विक्रेता कमल कन्याल और आशा अग्रवाल ने बताया कि बिजली नहीं होने से सुबह से कई लोग वापस लौट चुके हैं। तहसील परिसर में लाइट नहीं होने से सभी काम प्रभावित हैं। वहीं जमीन संबंधी काम के लिए आए आरसीएस कन्याल और हरेश यादव ने बताया कि वह घंटों से बिजली के इंतजार में बैठे हुए हैं।