20 फरवरी से शुरू होगा हक की बात अभियान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी :: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी द्वारा आगामी 20 से 26 फरवरी तक हितधारकों के सहयोग से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए हक की बात अभियान चलाया जाएगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन पर सम्बन्धित हितधारको के सहयोग से असंगठित क्षेत्र के श्रमिको के लिये हक की बात अभियान चलाया जाएगा। जिससे नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 के आलोक में कानूनी जागरूकता और चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते हुए मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत के लाभ डिजिटल गिरफ्तारी, साईबर अपराध, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं व नालसा के टोल फ्री नम्बर 15100 सहित अन्य के बारे में जागरूक किया जाएगा। साथ ही नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी जागरूक किया जाएगा। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाते हुुए जो भी कार्यवाही की जाएगी उसकी आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *