इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के लिए 20 एकड़ भूमि चिह्नित
रुद्रपुर। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रुद्रपुर में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा को लेकर बैठक हुई। डीएम ने कहा कि जनसुविधाओं और शहर के हो रहे विस्तार को देखते हुए इंडोर और आउटडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए एफसीआई गोदाम के सामने मैदान में 20 एकड़ भूमि उपयुक्त पाई गई है। डीएम ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, जिला क्रीड़ा अधिकारी और कार्यदायी संस्था परियोजना प्रबंधक अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास निर्माण निगम देहरादून को चयनित भूमि का सर्वे कर प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक स्टेडियम निर्माण के लिए पार्किंग आदि सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रपोजल तैयार किया जाए। स्टेडियम का निर्माण होने से युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को चयनित भूमि को खेल विभाग के नाम हस्तान्तरित करने की कार्यवाही शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। वहीं नगर आयुक्त एनसी दुर्गापाल ने बताया कि चयनित भूमि लगभग 80 हजार वर्ग मीटर (लगभग 20 एकड़) है। बैठक में एडीएम अशोक कुमार जोशी, ओसी गौरव पांडेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी गिरीश कुमार, परियोजना प्रबंधक अस्थाई निर्माण इकाई (खेल), उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास निर्माण निगम देहरादून के अधिशासी अभियंता आरसी जोशी, तहसीलदार दिनेश कुटोला आदि उपस्थित रहे।