कोटद्वार में 20 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। ग्राविस संस्था ने झंडीचौड़ क्षेत्र में 20 असहाया एवं जरूरतमंद परिवारों को राशन किट बांटी। संस्था कोविड काल में जरूरत मंद लोगों के घर तक राशन की किट पहुंचा रही है।
संस्था के सदस्य गौरव जोशी ने बताया कि भाबर क्षेत्र के प्रत्येक जरूरतमंद परिवार के लिए राशन किट पहुंचाने का संस्था काम कर रही है। जिसमें दिव्यांग एवं बुजुर्ग भी शामिल है। संस्था द्वारा 2 गज दूरी मास्क है जरूरी एवं वैक्सिंन टीकाकरण अवश्य लगाएं जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद की सेवा ही मानव का परम धर्म है। उन्होंने कहा कि कोरोना महमारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। लेकिन हमें लापरवाही नहीं बरतनी है। कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करके ही कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए हैं और जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को काबू करने के सरकार के प्रयास तभी कामयाब होंगे जब लोग सावधानी बरतेंगे। राशन किट वितरण करने वालों में समाजसेवी गौरव जोशी, रजनीश बेबनी, मोहित कंडवाल, आशु नेगी, विनय बर्थवाल, इंद्रजीत आदि शामिल थे।